
साप्ताहिक परेड में कप्तान ने पांच थानेदारों की भी लगवाई दौड़
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-शुक्रवार को होने वाले साप्ताहिक परेड में महाराजगंज के नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने लापरवाह पांच थानेदारों की भी दौड़ लगवा दी। दरअसल इन थानेदारों की लंबी समय से शिकायत मिल रही थी। जिस पर शुक्रवार की सुबह इन सभी पांच थानेदारों को पुलिस लाइन में तलब किया गया था और रंगरूटों के साथ इन पुलिस कर्मियों की भी पुलिस अधीक्षक ने दौड़ लगवाई और फिटनेस भी जांच की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परेड अनुशासन के लिए बहुत ही आवश्यक होता है और परेड से फिटनेस की भी जांच होती है। इसी क्रम में निचलौल के थानेदार सत्यप्रकाश सिंह, पनियरा के थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह, फरेंदा के थानेदार अजीत प्रताप सिंह,श्यामदेउरवा थानेदार धर्मेंद्र कुमार सिंह और कोठीभार थानादार सत्येंद्र कुमार राय को तलब किया गया था और इनकी दौड़ लगवाई गई है और सुधार की निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल